Congress में कलह पर बोले Rahul Gandhi, मैं पार्टी में लोकतंत्र का पक्षधर | वनइंडिया हिंदी

2021-03-03 124

The tussle continues within Congress. The party is seen in two camps. Meanwhile, Rahul's pain spilled over the ruckus in the Congress. Rahul Gandhi, who attended a virtual program of Cornell University on Tuesday, said that I have been talking about promoting internal democracy in the Congress party for many years. I was criticized by people of my own party for this. I told the people of my party that it is definitely necessary to bring internal democracy in the party.

कांग्रेस के अंदर खींचतान जारी है. पार्टी दो खेमों में बटती दिख रही है. इस बीच कांग्रेस में मचे कलह पर राहुल का दर्द छलका. मंगलवार को कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के एक वर्चुअल प्रोग्राम में शामिल हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी में अंदरुनी लोकतंत्र को बढ़ावा देने की बात कई सालों से कर रहा हूं. इसके लिए मेरी ही पार्टी के लोगों ने मेरी आलोचना की थी. मैंने अपनी पार्टी के लोगों से कहा कि पार्टी में अंदरुनी लोकतंत्र लाना निश्चित तौर पर जरूरी है.

#RahulGandhi #Congress #BJP

Videos similaires